तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्यवाही है जारी

केकड़ी 12 फरवरी (पवन राठी)एक मार्बल व्यवसायी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी जारी है।आयकर विभाग की टीमो द्वारा उक्त तिरुपति मार्बल्स के मालिक के आवास हॉटेल कार्यालय सहित सावर एवम राममालिया सहित अनेक स्थानों पर आयकर विभाग की टीमें सर्च कर रही है।बैंक लाकर्स भी खंगाले गए है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का खुलाशा होने की पूरी संभावनाएं है।फिलहाल आयकर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का खुलाशा नही किया गया है।

error: Content is protected !!