इन्टैक की चित्र प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

169 बच्चों ने बनाये आनासागर के प्रवासी पक्षियो के सुन्दर चित्र

अजमेर/भारतीय सांस्कृतिक निधि ‘इन्टैक’ के अजमेर चेप्टर द्वारा जनवरी माह ‘आनासागर के प्रवासी पक्षी‘ विषय पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित किये गए हैं। कन्वीनर राजेश गर्ग और को कन्वीनर उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अजमेेर की 33 सरकारी व निजी स्कूलों के 169 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 13 श्रेष्ठ पेंटिंग के लिए जिला स्तर पर तथा 14 को स्कूल स्तर पर पुरस्कार के लिए चुना गया है। सभी को शीध्र आयोज्य इन्टैक के समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता आयोजन में समन्वयक दीपक शर्मा व महेन्द्रसिंह चैहान की सक्रीय भूमिका रही।
निर्णायक मदस विश्वविद्यालय के प्रो.डाॅ प्रवीण माथुर,राजकीय महिला पोलोटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ मधु गोयल, वरि.व्याख्याता अनिता चतुर्वेदी व व्याख्याता चित्रा यादव के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम-ईस्ट पाइंट स्कूल की वंशिका तोषनीवाल, द्वितीय-मैरी कान्वेंट की अक्षरा माहेश्वरी, तृतीय-राजकीय उमावि तोपदड़ा के जयसिंह राठौड़ रहे। कुमकुम तंवर, पीयूष तंवर, कार्तिक जादम, पलक पारीक, अभिनव आर्य, हनी मूलचन्दानी, वर्षा वर्मा, माही राव, देवेश प्रजापति व गिरीश जांगीड़ को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। स्कूल स्तर पर श्रेष्ठ पेंटिंग पुरस्कार के लिए टर्निंग पाइंट पब्लिक स्कूल के मोनिश्का मिश्रा, आशिन्या एलफ्रेड,, माहेश्वरी इन्टरनेशनल स्कूल के दीक्षांशी सिंहल, हिमांशी मूलचन्दानी, राउमावि तोपदड़ा के शुभम जांगीड़, देवराज लोत, स्वामी विवेकानन्द राजकीय माडल स्कूल के लक्ष्य शर्मा, पलक पेडियार, ईस्ट पाइंट स्कूल के विधि जांगीड़, भूपेश मीना, राउमावि माकड़वाली के प्रियशील, सुमन और आर्मी पब्लिक स्कूल नसीराबाद के मन्नू व सार्थक को चुना गया है। इन सात विद्यालयों को सर्वश्रेष्ठ सहभागिता के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!