राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा का प्रथम वैचारिक अधिवेशन किशनगढ़ में

राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) माली महासभा (रजि.) का प्रथम वैचारिक अधिवेशन दिनांक 13-2-2022 को महात्मा ज्योतिबा शिक्षण एवं विकास संस्थान किशनगढ में आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद गहलोत करेंगे,महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष नवीन कछावा ने बताया की इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण राजस्थान महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का सम्मान किया जाएगा एवं राजस्थान सरकार में हो रही राजनीतिक नियुक्तियों में समाज की सहभागिता पर विचार विमर्श किया जाएगा ।

error: Content is protected !!