आज दिनांक 12 फरवरी 2022, राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर में एक दिवसीय सेल्फ एडवोकेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती समीक्षा वर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय हाशियावास विशिष्ट अतिथि श्री मुन्ना लाल विशेष योग्यजन प्रभारी डीआरएम रेलवे अजमेर, श्रीमती क्षमा आर कौशिक सचिव एवं मुख्य कार्यकारी, श्री तरुण शर्मा अतिरिक्त निदेशक, श्री ईश्वर शर्मा प्रधानाध्यापक मीनू स्कूल चाचियावास द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती वर्मा ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए बताया कि विशेष वह होता है जो ईश्वर का अति प्रिय होता है सेल्फ एडवोकेसी के कौशल सीख कर अपने आप को निर्णय करने के लिए काबिल बनाना है श्री मुन्ना लाल द्वारा दिव्यांग जनों के रेल पास बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जिससे कि उन्हें कम से कम समस्या का सामना करना पड़े कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों में सुनना, निर्णय लेना, समस्या सुलझाना,बड़े समूह में संचार करना आदि के कौशल विकसित करना इस हेतु संदर्भ व्यक्ति श्रीमान पुखराज माली द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई गई जिसे सभी साथियों का परिचय हेतु नाम कार्ड गतिविधि, एक्टिंग करना व एक्टिंग को पहचान कर उसका निर्णय करना समस्या समाधान करवाते हुए परिचय देना। समूह निर्माण कर समस्या खोजना हाव भाव पढ़ना आदि गतिविधियां शामिल थी इस दौरान अनुराग कीर बरखा गहलोत आदि उपस्थित रहे।