किशनगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार हेमन्त धवल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने एप्रिशिएट सर्टिफिकेट प्रदान किया

किशनगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार हेमन्त धवल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने मार्बल की टायल पर कॉमिक बुक बनाने पर एप्रिशिएट सर्टिफिकेट प्रदान किया। हेमन्त धवल ने मार्बल टायल पर “चुंडावत की सेनानी” शीर्षक से एक कॉमिक बनायी जो 9 टायल पर चित्रित है।
इस कॉमिक्स को बनाने हेतु उन्होंने एक्रेलिक रंग का प्रयोग किया। कॉमिक्स में उन्होंने राजस्थान के वीर राजपूत योद्धा चुंडावत के बलिदान तथा हाडी रानी के शीष त्याग की गाथा का मार्मिक चित्रण किया। इस कॉमिक को आप हेमन्त धवल के यूट्यूब चैनल hd art teaching पर देख सकते हैं। गौरतलब है इस से पूर्व हेमन्त धवल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड व फाउंडेशन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया है।
इस रिकॉर्ड की सफलता को उन्होंने अपने गुरुदेव पवन जी कुमावत, पवन जी जांगिड़ व अपने पी.एच.डी मेंटर डॉ. जगदीश प्रसाद मीणा, पापा, मम्मी, बड़े पापा, बड़ी मम्मी व परिवार के सदस्यों को अपना को ये रिकॉर्ड समर्पित किया है।

error: Content is protected !!