वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा -वुधवाली

अजमेर ! राजस्थान वक्फ बोर्ड के सवार डॉ खानु खान बुधवाली ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को सख्ती से हटाया जाएगा।
बोर्ड के सदर डॉ खानु खान बुधवाली आज अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर आलीशान बिल्डिंग बनाकर व्यवसायिक संस्थान खोल दिए हैं जो कि गलत है !वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे। राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग राजस्थान वक्फ विकास परिषद एवं राजस्थान वक्फ बोर्ड के सहयोग एवं आपसी समन्वय से समाज कल्याण के कार्य किए जाएंगे।

सभी धर्मों के लोगों को मर्यादा में रहना चाहिए – रफीक खान
अजमेर ! राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रफीक खान ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को मर्यादा में रहना चाहिए एवं दूसरे के धर्मों की संस्कृति एवं परम्पराओं का काम सम्मान करना चाहिए!
आयोग के अध्यक्ष रफीक खान आज अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में हिजाब पर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने जो हरकत की वह निंदनीय है सभी धर्म के लोगों को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के अनुसार रहन सहन करने का अधिकार है परंतु कुछ राजनीतिक दल केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए देश में असंतोष का वातावरण पैदा कर रहे हैं जो कि अशोभनीय एवं निन्दनीय है।
उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, देश में सभी धर्म के लोगों को मर्यादा में रहना चाहिए एवं अन्य धर्म के रीति-रिवाजों का सम्मान करना चाहिए।

ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स पर समापन समारोह का आयोजन समापन
समारोह में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने किया जिला प्रशासन का अभिनंदन

जिला प्रशासन की ओर से शुक्रियाना चादर पेश
अजमेर! ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810 वे उर्स के समापन पर अंजुमन सैयद जादगान खुद्दाम ख्वाजा साहब की ओर से दरगाह शरीफ के महफिल खाना में समापन समारोह राजस्थान वक्त बोर्ड के सदर डॉ खानु खान बुधवाली एवं राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के सदर रफीक खान के सदारत में किया गया !
इस अवसर पर अंजुमन सैयद जादगान की ओर से राजस्थान वक्फ बोर्ड के सदर डॉ खानु खान बुधवाली राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के सदर रफीक खान संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा जिला कलेक्टर अंशदीप सिंह पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा विकास सागवान छवि शर्मा राम अवतार दलवीर सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजेंद्र गोयल कैलाश चंद शर्मा किशोर कुमार प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन तुषार सिंह यादव अरशद इंसाफ सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि की दस्तारबंदी कर माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह एवं तबरूकात भेंट कर अभिनंदन किया !
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से 810 वे उर्स के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर शुक्रियाना चादर पेश कर देश और प्रदेश में अमन चैन की कामना की गई।

error: Content is protected !!