केकड़ी 13 फरवरी (पवन राठी) कस्बे में मार्बल व्यवसायी के यंहा आयकर विभाग की गुरुवार को अल सुबह शुरू हुई जांच रविवार को चौथे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग की टीमें उक्त व्यवसायी की आवास होटल कार्यालय माइंस आदि पर जांच कर रही है और परिचितों से भी पूंछताछ कर रही है।व्यवसायी के बैंक लाकर खंगाले जा चुके है।
चर्चे शुरू
=======
चार दिनों से जारी आयकर विभाग की जांच अब कस्बे में चर्चा का विषय बन चुकी है जितने मुह उतनी बाते !
लोग अपने अपने अनुमान अपने हिसाब से लगा रहे है कि बहुत बड़ी अघोषित संपत्ति उजागर होगी!
चार दिनों में अभी तक आयकर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का खुलाशा नही किया गया है।