पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर 13 फरवरी- पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आठवें चेटीचण्ड 2022 के पावन पर्व के अवसर फॉयसागर क्षेत्र में 20 कॉलोनियों की एक आवश्यक बैठक श्री अमरापुर सेवा घर (वृद्धाआश्रम) प्रगति नगर, कोटडा के द्वितीय तल पर आयोजित की गई जिसकी भीलवाड़ा स्थित टेऊराम दरबार के स्वामी झामनदास जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने की।
हरी चन्दनानी ने बताया कि शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के सहयोग से महोत्सव का आयोजन 23 मार्च 2022 से 10 अप्रेल 2022 तक होना है, ऐसे धार्मिक आयोजनों में फायसागर रोड में स्थित आवासीय कॉलोनियों में भी कार्यक्रम आयोजित हो, जिसमें हरीभाऊ उपाध्याय नगर, कोटडा, बी.के. कॉल के सभी सेक्टर, अंबिका विहार, संत कवंरराम कॉलोनी, माली मोहल्ला गीता कॉलोनी, राधा स्वामी कॉलोनी, कृष्णा विहार, हनुमान विहार, ज्ञान विहार, आर.के. पुरम, लवकुश कॉलोनी, ठाकुर कॉलोनी कीर्ति नगर, जगदम्बा कॉलोनी, राज कॉलोनी, नवकार कॉलोनी, स्वास्तिक कॉलोनी सहित इसी क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जहाँ करीब 8 से 10 हजार समाज बन्धु निवास करते हैं।
चंेटीचंड के अवसर पखवाडे में सभी कॉलोनियों में कार्यक्रम आयोजित हो व भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें शंकर बदलानी, हरी चन्दनानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, गिरधर तेजवानी, मनोज गिदवानी, गौरव मीरवानी, प्रकाश छबलानी, धर्मू वासवानी, हरीश हिगोरानी, तुलसी सोनी, खुशालदास मूलचंदानी, डॉ. नीलम झाबनानी, रमेश मेघानी, मुकेश चंन्दानी, कैलाश लखवानी को जिम्मेदारी दी गई है।
इस बैठक में भगवान कलवानी, रमेश टिलवानी, जीडी वरदानी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघानी, घनश्यामदास, नारायण रमानी, मनोहर लाल पमनानी, किशन हरवानी, राहुल गिदवानी, हरीश शिवनानी, सहित क्षेत्र के समाज बंधु उपस्थित थे, इसके बाद सभी ने वृद्धाश्रम का अवलोकन किया।
कंवल प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष
9829070059