कल दिनाँक 14 फरवरी 2022 को लक्ष्मण चौक, जादूगर स्थित वार्ड 50 के पार्षद नरेश सत्यावना के कार्यालय पर “काँग्रेस कमेटी डिजिटल सदस्यता अभियान” का शुभारंभ “अजमेर शहर काँग्रेस अध्यक्ष ” श्री विजय जैन द्वारा प्रातः 10:00 बजे कीया जावेगा ।
यह जानकारी देते हुए नरेश सत्ययावना ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर काँग्रेस कमेटी परिवार के सदस्य बने व बनवायें ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद श्याम प्रजापति,पार्षद मनीष सेठी, काँग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अमोलक सिंह छाबडा,काँग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष
दयानंद चतुर्वेदी,काँग्रेस कमेटी ब्लाॅक अध्यक्ष कैलाश कोमल, काँग्रेस कमेटी ब्लाॅक संगठक दिनेश सहारा,दिनेश वासन,आलोक गुप्ता,ललित सत्यावना,धर्मेन्द्र सत्यावना होंगे ।