केकड़ी 21 फरवरी(पवन राठी)निकटवर्ती ग्राम बिलिया में दलित समाज की बारात का स्वागत सत्कार करने एवम खाने पीने की व्यवस्था करने वाले ठाकुर गोपाल सिंह राजावत का आज अधिवक्ताओं द्वारा सम्मान किया गया।
सम्मान करने वालो में एडवोकेट रोडुमल सोलंकी मुकेश धवल पुरिया अशोक गढ़वाल कमल किशोर बुलीवाल एवम पंकज वर्मा आदि थे।
इस अवसर पर राजावत ने कहा कि अब वक्त बदल चुका है सभी को वक़्त के साथ चलना चाहिए यही बदले हुए वक़्त की मांग भी और सामाजिक समरसता के लिए जरूरी भी है।मुझे बहुत खुशी है कि मैंने वक़्त की मांग को स्वीकारते हुए यह कार्य किया।
गौर तलब है कि राज्य के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने फ़ोन करके ठाकुर गोपाल सिंह राजावत को उनके द्वारा की गई इस पहल के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि आप अपने इस अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे।
