वेक्षीनेटरो का प्रशिक्षण सम्पन-अभियान की जिम्मेदारियां सौंपी

केकड़ी 22 फरवरी(पवन राठी)आगामी 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के मकसद से मंगलवार को जिला अस्पताल me वेक्षीनेटरो का प्रशिक्षण आयोजित किया गया और उनको जिम्मेदारियां सौंपी गई।
अभियान प्रभारी डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण में वेक्षी नेटरो को प्रशिक्षित किया गया व अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
डॉ मीणा ने यह भी बताया कि 27 फरवरी को बूथ पर एवम 28 फरवरी व एक मार्च को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।एक मोबाइल टीम भी अभियान में अपनी सेवाएं देगी।
प्रशिक्षण कार्यशाला में सुपरवाइजर एवम नर्स ग्रेड द्वितीय प्रह्लाद राय नागर विनोद शर्मा कलीम मोहम्मद व प्यारेलाल मीणा ने भी अपने सुझाव दिए।

error: Content is protected !!