जन आकांक्षाओं को पूरा करने में गहलोत सरकार नाकाम- विजयपाल राव

प्रदेश बजट को रालोपा पूरी तरह से निराशाजनक बताया है आरएलपी का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजयपाल राव नए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा कर पाने में विफल रही है। गहलोत ने जनता को झुनझुना पकड़ाने का काम किया है आरएलपी युवा नेता विजयपाल राव ने काहा की गहलोत का तीसरा बजट झूठ और जुमलों की पुड़िया है प्रदेश की जनता गहलोत के तीसरे बजट से बड़ी आस लगाए बैठी थी लेकिन गहलोत ने प्रदेश की जनता के उम्मीदों पर पानी डाला है ।बजट में युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। प्रदेश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, रोजगार की विकराल समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं कृषि क्षेत्र में लागत कम करने, सस्ती शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा और उद्योग जगत को मजबूत नीति देने मैं गहलोत सरकार असफल रही। बीते तीन साल में गहलोत सरकार के द्वारा एक भी बड़ा ऐसा प्रोजेक्ट नहीं लाया गया। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सके हैं आम जनता के जेब में पैसे कसे आ सकेगा ।इसकी गुंजाइश बजट में नजर नहीं आई।

error: Content is protected !!