दिनांक 23.02.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक प्रकरणों पर गम्भीरता से विचार विमर्ष कर नियुक्ति, स्थाईकरण एवं पदोन्नति का किया अनुमोदन। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा स्व. श्री मदन सिंह रावत, हैण्ड पम्प मिस्त्री, पंचायत समिति मसूदा के स्थान पर मृतक आश्रित पुत्र जितेन्द्र सिंह रावत को सहायक कर्मचारी पद पर एवं स्व. श्री षिवदयाल मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी, पंचायत समिति श्रीनगर के स्थान पर मृतक आश्रित पुत्र श्री आलोक धोरवाल को कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति नियमों के प्रावधान अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा स्व. श्री विजय सिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीनगर के मृतक आश्रित पुत्र श्री शुभम भाटी एवं स्व. श्री नरेन्द्र कुमार वैष्णव, कनिष्ठ सहायक, पंचायत समिति अंराई के मृतक आश्रित पुत्र श्री अभिषेक वैष्णव द्वारा कनिष्ठ सहायक के पद पर अनकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन प्राप्त हुआ था जिस पर जिला स्थापना समिति द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग (पंचायतीराज) से षिथिलन प्राप्त किये जाने का निर्णय लिया गया।
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा श्री कृष्ण कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत जाजोता अतिरिक्त चार्ज ग्राम पंचायत पनेर पंचायत समिति किषनगढ़ के विरूद्ध प्रकरण संख्या 138/2021 अन्तर्गत अभियोजन स्वीकृति हेतु प्रकरण प्राप्त हुआ। पत्रावली का अध्ययन पर पाया गया कि श्री कृष्ण कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा परिवादी श्री पहलवान से उसके ग्राम पनेर में स्थित पुष्तैनी मकान का आबादी भूमि का पट्टा जारी करने के एवज में रिष्वत राषि की मांग की गई। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति ने समस्त अभिलेख उपरोक्त आरापो तथा प्रकरण की परिस्थितियों पर पूर्ण एवं सावधानीपूर्वक विचार करने पर श्री कृष्ण कुमारी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उक्त आरोपित अपराध करना पाये जाने पर प्रदत्त शक्तियो के अनुसरण में श्री कृष्ण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संषोधन) अधिनियम 2018 का उक्त कृत्य से जो भी अपराध बनता है कि लिये माननीय विषेष न्यायाधीष, सेषन न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अजमेर अथवा सक्षम न्यायालय में अभियोग चलाने हेतु अभियोजन स्वीकृति एतद्व द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती 2016 एवं 2018 के अन्तर्गत चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्तर के 25 अभ्यर्थियों का 2 वर्ष का सफलता पूर्वक परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर सेवा में स्थाईकरण किये जाने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा राप्रावि/राउप्रावि के षिक्षको/षैक्षणिक कार्मिको के पदो के विषयवार आवंटन (स्टाफिंग पैटर्न के पुननिर्धारण) में शालादर्पण के अनुसार अधिशेष 42 कार्मिको को समानीकरण/पदस्थापन हेतु दिनांक 24.01.2022 का अनुमोदन किये जाने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख द्वारा द्वारा राप्रावि/राउप्रावि से राजकीय महात्मा गांधी (अगं्रेजी माध्यम) विद्यालय में रूपान्तरित में अधिषेष हुये कार्यरत 09 षिक्षको/षैक्षणिक कार्मिको का पदस्थापना/समायोजन हेतु कराई गई काउन्सलिंग दिनांक 07.02.2022 का अनुमोदन किया गया। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा श्री रिखब चन्द जैन, कनिष्ठ सहायक को राजस्थान पंचायती राज नियम अनुसार वरिष्ठ सहायक के पद पर पदौन्नति दिये जाने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2012 पुनः संषोधित परिणाम में श्रीमती शकुन्तला पुत्री सूरजमल-महिला-परित्यक्ता-एस.सी को द्वितीय स्तर विषय संस्कृत को राउप्रावि मुगलो की डांग ग्राम पंचायत सोमलपुर, पंचायत समिति पीसांगन में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण कराये जाने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति द्वारा श्री दौलत सिंह, कनिष्ठ सहायक, पं.स. जवाजा, श्री दिनेष कुमार धोधावत, कनिष्ठ सहायक, पं.स. जवाजा, श्री बलवंत सिंह रावत, कनिष्ठ सहायक, पं.स. पीसांगन को मेडिकल बोर्ड का सक्षम प्रमाण पत्र होने तथा ऑर्थापेडिकली हेन्डीकेप्ड कोटे में नियुक्ति होने के कारण वित्त विभाग के आदेष के अनुसरण में वाहन भत्ता मूल वेतन का 6 प्रतिषत लेकिन 600/- प्रतिमाह से अधिक नही स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
दिनांक 23.02.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 23.02.2022 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में प्रार्थीयां श्रीमती विजय कंवर, सरपंच, केबानिया ने राउमावि केबानिया व राउप्रावि मोतीपुरा में जल जीवन मिषन के तहत नल कनेक्षन दिलवाने हेतु निवेदन किया है जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अधिषाषी अभियंता, सी.डी. को आवष्यक कार्यवाही करने हतु निर्देषित किया। प्रार्थी मदन सिंह रावत ग्राम संेदरिया ने अवगत कराया कि सेंदरिया में नेषनल हाईवे बाईपास से पेराफेरी की पानी की लाईन गुजर रही है जो कि भूमिगत न होकर जमीन के उपर रखी हुई है जिस कारण पानी की लाईन के टूटने की संभावना बनी रहती है। प्रार्थी ने उक्त पाईपलाईन को भूमिगत करने हेतु निवेदन किया हैं जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अधिषण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को आवष्यक कार्यवाही करने हतु निर्देषित किया। प्रार्थी चतरसिंह निवासी फतेहगढ़सल्ला, ब्यावर ने अवगत कराया कि प्रार्थी को आवंटित 5 बीघा आबादी एवं 5 बीघा शाला भवन एवं खेल मैदान में से पटवारी ने शाला भवन व खैल मैदान की जगह जमाबन्दी मे केवल खेल मैदान ही दर्ज किया तथा प्रार्थी के कमरे को आबादी से बाहर दर्षा दिया। अतः प्रार्थी ने तरमीन दुरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने तहसीलदार ब्यावर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। समस्त ग्रामवासी बनेडिया ने अवगत कराया कि राउप्रावि बनेडिया में विद्यार्थी नामांकन ज्यादा है एवं स्टाफ की भारी कमी है जिस कारण षिक्षण व्यवस्था में काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी हरचन्द सिंह रावत, सरपंच, मानपुरा ने ग्राम सबलपुरा में नवीन प्राथमिक विद्यालय खुलवाने तथा राउप्रावि रामपुरा को राउमावि में क्रमोन्नत करने हेतु निवेदन किया। प्रार्थी समस्त ग्रामवासी ढिगारिया ने अवगत कराया कि ग्राम ढिगारिया का उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत हो गया है। वर्तमान में विद्यालय में कुल 261 बालक बालिकाएं अध्ययनरत है एवं केवल 5 कक्ष ही छात्रो के बैठने योग्य है उनकी भी मरम्मत की जानी है। ग्रामवासियों ने 5 कक्षा कक्ष की स्वीकृति जारी करने हेतु निवेदन किया है। उक्त तीनों प्रकरणों में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने समस्या के निवारण हेतु माननीय मुख्यमंत्री एवं षिक्षामंत्री महोदय से पत्राचार किया। प्रार्थीयां रूकमा, सरपंच कायड़ ने अवगत कराया कि वार्ड नं. 9 की विभिन्न कॉलोनियो के कुछ खसरे एडीए द्वारा नियमन करके पटटे जारी कर रखे है। इन खसरो में न तो एडीए सडके बनवाता है और ना ही ग्राम पंचायत को एन.ओ.सी. जारी करता है। प्रार्थीया ने एन.ओ.सी. जारी करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थीयां ने कॉलोनियो मे पानी का पर्याप्त प्रेषर नही होने की समस्या से भी अवगत कराया जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी भवानीषंकर बैरवा, भिनाय ने ग्राम नागोला में बैरवा समाज के छात्रावास निर्माणार्थ 5 बीघा भूमि का आवंटन कराने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने जिला कलक्टर अजमेर से पत्राचार किया। प्रार्थी रामचन्द्र बैरवा निवासी नागोला, भिनाय ने काष्त कब्जा वाली भूमि को सिवायचक तथा अन्यत्र भू भाग को उतनी ही भूमि चरागाह में भू किस्म परिवर्तन कर प्रार्थी को भू नियमन कर रीलीफ दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने जिला कलक्टर अजमेर से पत्राचार किया। प्रार्थीया नोरती देवी ग्राम केसरपुरा ने बिजली विभाग द्वारा जारी डिमांड नोटिस को ड्रॉप करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अधिक्षण अभियंता (ग्रामीण) को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी रूपा, अंराई ने प्रार्थी के पटटे के स्थान पर ग्राम पंचायत अंराई द्वारा पटटे पर पटटा नाजायज, मिलीभगत कर जारी करने को निरस्त कराने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थीया गोदावरी देवी प्रजापत निवासी बीर ने प्रार्थीया के मकान व खेत पर आने जाने वाले वर्षो पुराने रास्ते को बंद करने वालो पर कठोर कार्यवाही करते हुए बंद रास्ता खुलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी समस्त ग्रामवासी गोठियाना ने अवगत कराया कि महेन्द्र कलवा द्वारा आम रास्ते में ही मकान बना लिया गया है एवं पानी की टंकी का रास्ता रोक कर दीवार बना रहा है। प्रार्थीगण ने समस्या के समाधान हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थीगण हटूण्डी ने रेगरान बस्ती के पास से पानी की टंकी से नाले से पुष्तैनी के बंद आम रास्ते को पुनः खुलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी राकेष कुमार शर्मा, निवासी भिनाय ने ग्राम भिनाय में पुरानी धर्मषाला के नीचे स्थित ग्राम पंचायत की दुकान न0 2 पर पूर्व सरपंच श्री तुलसीराम खींची द्वारा जबरन किये गये अतिक्रमण पर कानूनी कार्यवाही कराने एवं उक्त दुकान का कब्जा दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी मोहनलाल निवासी ग्राम गोला, पीसांगन ने अवगत कराया कि गोला के ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव दीपक वर्मा को बार-बार पटटे हेतु निवेदन करने पर भी दीपक वर्मा द्वारा पटटा नही दिया जा रहा है। प्रार्थी ने ग्राम सेवक के विरूद्ध कार्यवाही करवाकर आवासीय मकान का पटटा जारी कराने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को प्रकरण की जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। ग्रामवासी बडल्या ने ग्राम पंचायत बडल्या में नरेगा में होने वाली भारी अनियमिता से अवगत कराया। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। मीरा कंवर, जिला परिषद सदस्य अजमेर ने लुहार, कालबेलिया, एवं राव जाति को पटटे दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही कर पटटे की कार्रवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री नन्दाराम मूण्ड, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री दिलीप प्रचार जिला परिषद सदस्य, श्री शंकर सिंह जी पीपरोली जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री सुरेन्द्र सिह जी मसूदा प्रधान प्रतिनिधि एवं जिले की समस्त पंचायत समितियों के सरपंचगण व जन प्रतिनिधिगण, श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्री विमलेष डेटानी, अति. निदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्रीमती सरोज मकवाना, अति. प्रषासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, डॉ. श्री संपत सिंह जोधा, चिकित्सा विभाग अजमेर, श्रीमती अंजना शुभम जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, अजमेर, श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), श्री आर.पी. शर्मा, अधिषाषी अभियंता (आर.डी.), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता, (नरेगा), श्रीमती आरती यादव अति. निदेषक (कृषि), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, पी.ओ., जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589