एक करोड़ की आर्थिक सहायता सरकारी नोकरी और हत्यारो को फांसी की सजा का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा
कर्नाटक के शिवमोगा में हर्षा की हत्या का प्रकरण
केकड़ी 25 फरवरी (पवन राठी)कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।इससे पूर्व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पंहुचे थे।
ज्ञापन में हर्षा के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने सहित एक परिजन को सरकारी नोकरी देने की मांग के साथ साथ हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग की गई है।इसके साथ ही साधु संतों की सुरक्षा हेतु एक एडवाईजरी जारी करने की भी मांग ज्ञापन में की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस हत्याकांड से पूरे देश मे आक्रोश व्याप्त है।
इस अवसर पर भा ज पा नेता राजेन्द्र विनायका नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी
बजरंगदल पूर्व जिला संयोजक दशरथ साहू मोनू वैष्णव दिनेश वैष्णव रामावतार चौधरी हेमराज आचार्य अमित जेतवाल महावीर सिंह भाटी सहित अनेको कार्यकर्तागण उपस्थित थे।