केकड़ी 25 फरवरी(पवन राठी)क्षेत्रीय थैलीसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्त्वावधान में आज शुक्रवार को स्वेच्चिक रक्तदान शिविर का आयोजन पटेल मैदान स्थित एम एल डी संस्थान में किया गया।
शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू सोसाइटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी व एम एल डी के निदेशक चंद्र प्रकाश दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया।अतिथियों का अविनाश दुबे गब्बर सिंधी भंवर लाल तेली ने स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रक्तदान के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर बल देते हुए कहा कि रक्त नालियो के बजाय नाड़ियों में बहे तभी मानवीयता के आयाम स्थापित हो सकेंगे।
शिविर में लोगो ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया ।कुल 84 लोगो ने रक्तदान किया।संग्रहित रक्त का उपयोग 227 बच्चो के लिए नियमित रक्त संचरण हेतु किया जाएगा। रक्तदान वातानुकूलित वाहन में सम्पन्न हुवा।
शिविर में रामधन गुर्जर छीतरमल जाटनिकिताशा विजय सिंह सोनू वैष्णव विष्णु साहु ललित कोरवानी डॉ साकेत
सारस्वत लेबतकनीशियन आमीर-नर्सिंग कर्मी मकसूद शानू कुमावत मयंक शर्मा नागराज व कैलाश आदि ने सहयोग प्रदान किया।
