वीर गुर्जर छात्रावास में मीटिंग आयोजित

मुकेश गुजर प्रवक्ता मनोनीत
केकड़ी 27 फरवरी(पवन राठी) केकड़ी में ब्यावर रोड़ पर स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में गुर्जर समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया।
समाज के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा ने बताया कि उक्त मीटिंग में छात्रावास विकास कार्य को लेकर कई मुद्दों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया जिसमें आगामी बैठक में बकाया भामाशाहों की सूची तैयार करना, पूर्व में दी गई रसीदों का कलेक्शन करना कराना, भविष्य को देखते हुए समाज के छात्रावास का नक्शा तैयार करवाने का निर्णय लिया, इसके अतिरिक्त कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से एडवोकेट मुकेश गुर्जर को प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया।
बैठक में संरक्षक मण्डल के इन्द्रनारायणगुर्जर पूर्व सरपंच, रामधन गुर्जर सेवानिवृत्त एएसआई, जालमसिंह, पोखर कटारिया, रामकुंवार गुर्जर पूर्व सरपंच सरसड़ी, छीतरमल गुर्जर, कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर व संरक्षक मण्डल सदस्य छीतरमल गुर्जर, उपाध्यक्ष पोखर गुर्जर सीआर एवं समाज के मौतबीर व्यक्ति रामस्वरूप गुर्जर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष, धनराज गुर्जर, लालाराम गुर्जर देवसेना अध्यक्ष सावर, रंगलाल गुर्जर, तेजमल गुर्जर, मेाहन गुर्जर, आशाराम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, सूरजकरण गुर्जर, श्योनारायण गुर्जर, मदन गुर्जर, अमितराज सहित काफी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!