केकड़ी 27 फरवरी(पवन राठी)पल्स पोलियो अभियान के तहत केकड़ी उपखंड में 25000 नोनिहलो ने गटकी दो बूंद जिंदगी की ।
अभियान का आगाज जिला अस्पताल के उप नियंत्रक डॉ दुर्गेश रॉय ने अजमेरी गेट स्थित सिटी डिस्पेंसरी में एक बच्चे को दवा पिला कर किया ।इस अवसर पर डॉ लोकेश मीणा डॉ एस ए अली मेल नर्स प्रथम महावीर तेली मिश्रीलाल सुपरवाइजर प्रहलाद नागर प्यारेलाल मीणा कलीम व विनोद शर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे ।
28 फरवरी व 1 मार्च को घर घर जाकर बच्चो को दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लगभग 26000 घरों तक पंहुचेगी।इनकी सहायता के लिए मोबाइल टीम भी रहेगी।
