केकड़ी 27 फरवरी(पवन राठी) 8 दिनों से एक महिला का शव अस्पताल मोर्चरी के डीप फ्रीजर में रखा होने के सनसनी खेज मामले का खुलाशा हुवा है।
गौर तलब है कि सरवाड़ ने खाना बदोश के रूप में जीवन यापन कर रही 71 वर्षीय भावना शर्मा पत्नी कांतिलाल शर्मा की तबियत खराब होने पर 15 फरवरी को लोगो ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था । 19 फरवरी को उपचार के दौरान उक्त महिला की मौत हो जाने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी के डीप फ्रीजर में रखवाया गया था। अस्पताल में नियुक्त पुलिस कर्मी द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाने में देकर अपने दायित्वों की इतिश्री कर ली
उक्त शव खानाबदोश महिला का होने से पुलिस ने भी उसके परिजनों की तलाश की और ना ही अस्पताल कार्मिकों ने पुलिस को वापस याद दिलाने की जहमत उठाई ।19 फरवरी से समाचार लिखे जाने तक उक्त शव जिला अस्पताल की मोर्चरी के डीप फ्रीजर में ही रखा हुवा है।
रविवार को पार्षद रमाकांत दाधीच को किसी चिकित्सा कर्मी द्वारा जानकारी मिलने पर उनके द्वारा इसकी जानकारी अस्पताल प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को देने के बाद ही सभी की कुम्भ करनी निद्रा टूट पाई है और अस्पताल व सिटी पुलिस थाने में हड़कंप मच गया । इस प्रकरण में कार्मिकों की लापरवाही के आलम का पता चलता है ।साथ ही अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की संवेदन शीलता पर भी सवालिया निशान लग रहा है। सनसनी खेज खुलाशे के बाद सिटी पुलिस थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने अस्पताल पंहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इनका कहना है:-
प्रकरण की जानकारी मिली है जांच जारी है।पुलिस कार्मिक के दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक