लोक अदालत हेतु जागरूकता रैली निकाली

केकड़ी 28 फरवरी(पवन राठी)
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु विधिक जागरूकता रैली का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के छात्र छात्राओं ने किया । रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली का आयोजन विधालय परिसर से देवगांव गेट तक किया गया ,जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र व विधिक साक्षरता प्रभारी एवं व्याख्याता विनोद कुमार जैन, पुरुषोत्तम सैनी एवं शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ,पीएलवी महेंद्र कुमार चंदेल मौजूद थे । रैली के द्वारा आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया ।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत दोनों पक्षों को आपसी सहमति व राजीनामे से सोहादपूर्ण वातावरण में पक्षकारान से विवाद निपटाया जाता है, इससे शीघ्र सुलभ न्याय, कोई अपील नहीं, सिविल कोर्ट के आदेश की तरह पालना ,कोर्ट फीस वापसी ,अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं । राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 को न्यायालय में आयोजित होगी । आम जनता में इसकी जागरूकता हेतु इस रैली का आयोजन किया गया है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में लीड निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वाधान में “मतदान लोकतंत्र का आधार” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया । निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी व्याख्याता विनोद कुमार जैन ने अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेकर पारितोषिक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया । मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है ।

error: Content is protected !!