पिक अप पलटी-जलकर हुई खाक

गाड़ी में गौ वंश ले जाया जा रहा था
————-
केकड़ी 1 मार्च(पवन राठी)सोमवार रात्री भीलवाड़ा बाय पास पर गौ वंश से भरी शाहपुरा की और जा रही पिक अप अचानक पलट गई और उसमें आग लग गई थी।आग से पिक अप खाक में तब्दील हो गई।पिक अप ड्राइवर गौ वंश को उतार कर मौके से फरार हो गया।राहगीरों द्वारा आग जनी की सूचना दी गई।आग जनी की सूचना पर नगर पालिका की दमकल ने पंहुच कर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।इसी दौरान केकड़ी सिटी पुलिस ने मौके पर पंहुच कर ए एस आई प्रताप सिंह ने घटना के बाद रोड के दोनो और लगे जाम को खुलवाकर यातायात को व्यवस्थित किया।

error: Content is protected !!