भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा को कोरोना काल मे सेवा कार्य हेतु सर्वश्रेष्ठ शाखा से सम्मानित किया गया

भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय परिषद बैठक का आयोजन किया गया । बैठक कि अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रिजनल चेयरमैन डीडी शर्मा ने कि । बैठक मे राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़, रीजनल मंत्री दिनेश कोगटा, प्रांतीय अध्यक्ष पारस मल बोहरा, प्रांतीय सचिव संदीप बाल्दी, प्रांतीय वित्त सचिव गोविंद अग्रवाल रहे । शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि राजस्थान मध्य प्रांत मे 48 शाखाओं ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि अजयमेरू शाखा को प्रांत द्वारा कोरोना काल से किये गये सेवा कार्य लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा से सम्मानित किया गया । शाखा द्वारा कोरोना काल मे 51 दिन तक कोरोना संक्रमित होम क्वॉरेंटाइन मरीजों को निशुल्क भोजन के 36000 से अधिक पैकेट वितरण किये गये । होम्योपैथी दवाओं का वितरण, काढे का वितरण, मुक पशुओं को चारा व टोस का वितरण किया गया था ।
शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने बताया कि प्रांतीय परिषद कि बैठक मे शाखा को सेवा व संस्कार के प्रकल्पों के बारे मे जानकारी दी गई ।
शाखा वित्त सचिव अशोक टांक ने बताया की आगामी दिनो मे शाखा द्वारा मेडिकल कैम्प व संस्कार प्रकल्प पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा । मेडिकल कैम्प का प्रभारी नरेश भाटिया को बनाया गया ।
कार्यक्रम मे हनुमान गर्ग, अनुपम गोयल, अशोक टांक, पंकज गर्ग आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

अनुपम गोयल
शाखा सचिव
9214429399

error: Content is protected !!