के वी एस एस सम्मानित
———–
केकड़ी 4 मार्च (पवन राठी)राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए 2021 के सहकारी उत्कृष्ठता सम्मान से केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति को नवाजा गया है।पुरुस्कार स्वरूप 21000 का चेक दिया गया।
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार IAS मुक्तानंद अग्रवाल एवम एन सी डी सी के क्षेत्रीय निदेशक अशोक पी पिल्ले द्वारा सहकार भवन में आयोजित सादे समारोह में 21000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चेक प्राप्त करने वालो में उप रजिस्ट्रार हीरालाल जीनगर प्रशासक राजीव कजोट मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरुपम पांडेय सीनियर असिस्टेंट शैलेन्द्र सिंह सोलंकी लेखा क्लर्क हेमराज बलाई आदि थे।
