केकड़ी 4 मार्च (पवन राठी)सामंजस्य से कार्य करने पर ही विकास की अवधारणा साकार होगी ये उद्गार अजमेर जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय केकड़ी में अधिकारियों के समक्ष व्यक्त किये।
जिला कलेक्टर अंशदीप सिंह उपखंड कार्यालय में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी कॉर्डिनेशन से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि कॉर्डिनेशन से काम करके ही सरकार की विकास योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा सकता है।इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए विशेष प्रयास करने चाहिए।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बिजली पानी सड़क राजस्व सिंचाई चिकित्सा उपकोष कार्यालय पुलिस पंचायती राज सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से केकड़ी क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का फीड बैक लिया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक सावर तहसीलदार हरेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ विकास अधिकारी मधुसूदन जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी केकड़ी सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय सी बी ई ओ प्रेम चंद मोची पी डब्लू डी एक्स ई इन केदार शर्मा वाटर वर्क्स सहायक अभियंता विनोद यादव कृषि विभाग के हेमराज मीणा अजमेर विद्युत वितरण निगम के के कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय का अवलोकन किया और बाद में अधिकारियों की बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने आमजन की स जन सुनवाई की और संबंधितअधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
इसके बाद ग्राम कोहड़ा में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यो का निरीक्षण किया।वंहा से
जिला अस्पताल पंहुच कर निम्न यूनिट्स का निरीक्षण किया इस दौरान पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी उनके साथ थे।
जिला कलेक्टर द्वारा केकड़ी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया
1 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट
2 ब्लड बैंक
3 हीमोडायलिसिस
4 आईसीयू
5 कोविड आईसीयू
6 कैजुअल्टी
6 वार्ड
7 ओपीडी
8 डीडीसी
9 फार्मेसी स्टोर
10 सीएसबीवाई (मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना
11 टेलीमेडिसिन
सभी योजनाओं का जायजा लेकर संतोष प्रकट किया साथ ही साथ एमसीएच विंग के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया गया।