केकड़ी 5 मार्च (पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी की शनिवार को सम्पन्न साधारण सभा में नई कार्यकारिणी के निर्वाचन की तिथि 25 मार्च तय की गई है। चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करवाने के लिए एडवोकेट चेतन धाबाई को चुनाव अधिकारी एवम एडवोकेट सीताराम कुमावत को सहायक चुनाव अधिकारी सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया है।
नियमित रूप से कोर्ट आने वाले एडवोकेट्स को ही मताधिकार करने का अधिकार होगा यह भी निर्णय लिया गया।अंतिम मतदाता सूची 9 मार्च को तैयार करने एवम उसी के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने का भी निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।वर्ष 2021 का बकाया शुल्क 8 मार्च सांय 5 बजे तक जमा करवाने की सभी सदस्यों से अपील की गई जिससे मतदाता सूची तैयार की जा सके।
बैठक में कोषाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र सिंह द्वारा गत वर्ष का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
साधारण सभा मे अध्यक्ष चेतन धाबाई सचिव सीताराम कुमावत कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राम प्रसाद कुमावत भारती पोपटानी लोकेश शर्मा विजेंद्र पाराशर इमदाद अली अतुल दाधीच नरेंद्र जैन नवल किशोर पारीक हनुमान प्रसाद शर्मा भेरू सिंह राठौड़ रविकुमार शर्मा अब्दुल सलीम गौरी अब्दुल रहीम गौरी सूर्यकांत दाधीच रोडुमल सोलंकी पवन कुमार राठी मोहिंन्दर कुमार जोशी नितिन जोशी राजेन्द्र गर्ग सहित अनेको एडवोकेट्स एवम कार्य कारिणी पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।
