चेटीचंड की पूर्व संध्या पर इस साल भी निशुल्क हेलमेट वाहन रैली निकाली जाएगी

*सिंधी युवा संगठन की* कार्यकारिणी बैठक रखी गई ,जिसमें सर्व सहमति से आगामी सेवा कार्यो के निर्णय लिये गये है। जिसमे चेटीचंड की पूर्व संध्या पर हर साल की भांति इस साल भी निशुल्क हेलमेट वाहन रैली निकाली जाएगी। इसी प्रकार 10 अप्रेल सिंधी भाषा दिवस पर विशाल रक्त दान शिवर का आयोजन रखा गया है। जो जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में आयोजित होगा। आगामी मीटिंग रखकर रैली के स्थान ओर रुट तय किए जाएंगे! बैठक संगठन के संरक्षक तुलसीदास जी सोनी की अध्यक्षता में रखी गई,जिसमें अध्यक्ष कुमार लालवानी, उपाध्यक्ष राजा सोनी, सचिव गौरव मिरवानी, प्रचार मंत्री संजय खानवानी, कार्यकारिणी सदस्य ललित साजनानी,मनोज सोनी,जय कुमार सोनी आदि सदस्य मौजूद रहे!

error: Content is protected !!