केकड़ी 8 मार्च(पवन राठी) एम एल डी बालिका महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित आवाज दो कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह ने पोक्षो एक्ट व महिला सुरक्षा अधिनियम की जानकारी देते हुये महिलाओं से जुड़े अपराधों को किन किन श्रेणी में रखा गया है और उनमें किस तरह की कार्यवाही होती है और कितनी सजा का प्रावधान है इसकी जानकारी दी ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय एवम एस आई पारुल यादव ने दीप प्रज्जवलित किया।
सब इंस्पेक्टर पारुल यादव ने जेंडर संवेदन शीलता के तहत राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सखी- भक्ति दल एवम महिला डेस्क अधिकारी की जानकारी दी ।
सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार ने महिला सुरक्षा की शपथ दिलवाई।
संस्था के निदेशक अविनाश दुबे ने स्पीक एप के बारे में बताते हुए कहा कि जब भी कोई महिला किसी परेशानी में हो तो इस एप को किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है।
कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्प लाइन से जुड़ी शंभु देवी सेन महराज खान रंजना पाठक व राजकीय विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका अरुणा शाक्य सोनू कुमावत रोशनआरा दीपमाला दाधीच आदि का माल्यार्पण कर साफा पहना कर अभिनंदन किया गया ।
छात्रा अध्यापिका फोरन्ता द्वारा स्पीच निकिता शर्मा द्वारा नृत्य स्नेहा शेखावत द्वारा कनिष्का सोनिया पायल ममता मनीषा और कोमल द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। संगीत अध्यापक मुरली बारेठ ने महिला सुरक्षा पर गीत सुनाया। शंभु देवी व मेहराज खान ने —औरते बढ़ी नही तो जुर्म बढ़ता जाएगा…….गीत प्रस्तुत किया।
संस्थान के अनिरुद्ध दुबे ने सभी छात्र अध्यापिकाओं को बधाई देते हुए निडर होकर जीवन मे आगे बढ़ने को प्रेरित किया ।
