केकड़ी 8 मार्च(पवन राठी)राज्य सरकार द्वारा महिला दिवस पर प्रदत्त महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा पुरुषों पर भारी पड़ा।इस तोहफे के चलते रोडवेज बसों के सभी मार्गो पर महिला यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। भारी भीड़ के चलते कई बार महिलाओं की अन्य के साथ झड़प होते भी नजर आई।अहितियातन पुलिस के कुछ जवानों को गस्त करते भी बस स्टैंड पर देखा गया। महिलाओं की भारी भीड़ के चलते पुरुष यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और कई घंटों तक इंतजार भी करना पड़ा।
