राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संस्कृत महाविद्यालय अजमेर की टीम विजेता

अजमेर। राजस्थान संस्कृत विष्वविद्यालय की ओर से जयपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय अजमेर की टीम विजेता रही। टीम के खिलाड़ियों का प्राचार्य डॉण् अवधेष कुमार मिश्र द्वारा हार्द्धिक अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय टीन ने खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान व भाला फेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय को गौरान्वित किया है। प्राचार्य ने क्रीडा प्रभारी राजेन्द्र सिंह लखावत व दल प्रभारी कन्हैया लाल शर्मा का भी अभिनन्दन किया। इस प्रतियोगिता में अनु माली, रेण जाट, अनु प्रजापत, सोनिया प्रजापत, सुमन प्रजापत, पार्वती प्रजापत, कोहिनूर बानो, सरिता चौधरी, संयोगिता, षिवानी नायक, अनु प्रजापत, प्रगति शर्मा प्रतिभागी थे। प्राचार्य द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस उपलब्धि के लिए टीम के प्रतिभागियों को महाविद्यालय स्तर पर समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
प्राचार्य
डॉ अवधेष कुमार मिश्र
राजकीय आचार्य संस्कृृत महाविद्यालय
अजमेर

error: Content is protected !!