उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के परिक्षेत्र के सांसदों के साथ महाप्रबंधक की बैठक

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर आज दिनांक 09.03.22 को उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के परिक्षेत्र के सांसदों के साथ महाप्रबंधक की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर के सभा कक्ष में किया गया | इस बैठक में रेल प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदों के साथ रेल उपभोक्ताओं को उच्चस्तरीय सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करने तथा रेलवे के विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में लोकसभा व राज्यसभा के माननीय सांसद:- श्री भागीरथ चौधरी- अजमेर, श्री सीपी जोशी- चित्तौड़गढ़, सुश्री दीया कुमारी- राजसमंद, श्री दीप सिंह राठौड़- साबरकांठा, श्री सुभाष चंद बहेड़िया- भीलवाड़ा, श्री अर्जुन लाल मीणा- उदयपुर, श्री कनकमल कटारा- बांसवाड़ा, श्री देवजी मानसिंहराम पटेल- जालौर, श्री परबत भाई पटेल- बनासकांठा, श्री ओम प्रकाश माथुर- पाली, श्रीमती रमिलाबेन- साबरकांठा उपस्थित थे। माननीय सांसद पाली श्री पी पी चौधरी बैठक में ऑन लाइन जुड़े। रेल प्रशासन के अन्तर्गत महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित मंडल व मुख्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे|
श्री विजय शर्मा, महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सबसे पहले माननीय सांसदगणों का अभिनन्दन करते हुए बैठक में आने के लिये धन्यवाद किया तथा सांसदों को उत्तर पश्चिम रेलवे व अजमेर मंडल की उपलब्धियों और विकास कार्यों से अवगत कराया | बैठक के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल की उपलब्धियों तथा विगत समय में किये गये कार्यों का प्रस्तुतिकरण के माध्यम से भी माननीय सांसदगणों को अवगत कराया गया |
माननीय सांसदगणों ने रेलवे को इस बैठक के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा अपने क्षेत्र की रेल यात्री सुविधाओं सम्बंधित मांगे व सुझाव भी दिए। इन मांगों और सुझावों पर रेल अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के अंत में मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका ने बैठक में पधारे माननीय सांसदों का धन्यवाद दिया |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!