बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए लगाया सकारात्मक चुल्हा शिविर

अजमेर ! खुशी परियोजना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र भोपा का बाड़ा प्रथम एवं द्वितीय जवाहर नगर, लोहा खान आंगनवाड़ी के31 बच्चों का कुपोषण समुदाय आधारित सकारात्मक चूल्हा का 13 दिवस शिविर आयोजन भोपो का बाड़ा स्थित शिव मंदिर पर किया गया ! शिविर के बारे में क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि शिविर में रोज अलग-अलग व्यंजन बनाकर बच्चों को खिलाया गया एवं कुपोषण से बचाव की लिए जागरूक किया गया।
शिविर में पार्षद नरेंद्र तुनवाल,तुषार यादव,दीपक खोरवाल,उमेश टाक,कुशाल मेघवंशी,मोहित चौहान,गिरधर कंवर सुपरवाइजर,खुशी मित्र ललिता रावत,राज कंवर,माया महावर,वंदना,शीला,हेमलता खुशी मित्र ललिता रावत कार्यकर्ता आशा सहयोगीनी व समुदाय के सदस्य ने भाग लिया ! शिविर में 25 रेसिपी व व्यंजन बनाए गए! उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर समापन किया गया।

error: Content is protected !!