आम आदमी पार्टी की पंजाब में ऐतिहासिक जीत का जश्न

आज आम आदमी पार्टी की पंजाब में ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए आप अजमेर कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बैठने के लिए दरिया व पेंसिल, रबड़ भेंट किए गए व शाम 5:00 बजे अजमेर स्थित गांधी भवन पर लड्डू वितरण कर ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कि व आम आदमी पार्टी का झंडा लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने होली से पहले आप होली खेल कर जमकर जीत का जश्न मनाया और अपनी खुशी का इजहार किया ।

महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी के कार्य आधारित जीत हुई है जीत ही नहीं एक प्रचंड जीत हुई है आज तक हम लोग बोलते थे कि हम लोगों के पास एक छोटा सा स्टेज है आज के बाद जो इच्छा शक्ति है और जो कर्म करने की ताकत है अरविंद केजरीवाल जी की अब हमें एक स्वतंत्र रूप में देखने को मिलेगी पंजाब एक ऐसा राज्य है जिसने बीजेपी को भोगा है अकाली दल को भोगा है कांग्रेस को भोगा है और वहां की जनता ने जब दिल्ली मॉडल को ध्यान पूर्वक देखा तो उस जनता को पता चला कि किस प्रकार से राजनीति करनी चाहिए जनता का जो टैक्स का पैसा है वह उन्हें किस प्रकार से वापस मिलना चाहिए यह आंखें खोली है आम आदमी पार्टी ने तो आज उसी के जीते हैं हम सब की जीत हैं हम सबको बहुत-बहुत बधाई

आज अजमेर जिलाध्यक्ष मीना त्यागी, जिला सचिव त्रिवेंद्र पाठक, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र बलानी, ज़िला संगठन मंत्री राजवीर सिंह मझेवला, महिला शक्ति जिला अध्यक्ष पूनम मेहरा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफ़ाक अली ज़िला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट गोपाल शर्मा, ज़िला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, जिला प्रवक्ता कल्पित हरित,दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष हरिराम कोडवानी, ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, ज़िला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ऋषिदत्त शर्मा, प्रीतम, हेमनंदिनी, देवांशु भट्टाचार्य, विनय, इंद्र कुमार, उत्तम, व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!