*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फ़ारकिया में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह, छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां। भामाशाहो का किया गया सम्मान*
केकड़ी 11 मार्च(पवन राठी) आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फ़ारकिया, केकड़ी में वार्षिक उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम मैं श्री जय सिंह जी मीणा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भराई सरपंच साहब ग्राम पंचायत भराई श्री दशरथ सिंह जी राठौड़ पंचायत समिति सदस्य एवं गांव के भामाशाह श्री नंद लाल जी जाट सेवानिवृत्त अध्यापक श्री भगवान जी जाट सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री हंसराज जी जाट श्री छोटू जी मान एसएमसी अध्यक्ष श्री शिवराज जी पटेल श्री सतपाल जी चौधरी सचिव श्री मुकेश जी जोशी श्री कमलेश जी मान श्री भंवर जी मान श्री सत्यनारायण जी वीरवाडिया श्री पुखराज जी जाट श्री भूपेंद्र जी चौधरी श्री राम सिंह जी राठौड़ श्री प्रभु सिंह जी राठौड़ श्री रामचंद्र जी बेरवा श्री बीरम जी रेगर फ्री धन्ना लाल जी बेरवा एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों और भामाशाह के आतिथ्य में मनाया गया। प्रधानाध्यापक श्री शरीफ मोहम्मद देशवाली श्री अशोक राठौड़ शारीरिक शिक्षक श्री मोहन लाल जी माली श्री गोपाल जी मैं मीणा श्री पूरणमल जी गोलिया श्री राम जी श्री मती पूजा चौधरी एवं श्रीमती सुरुचि जैन ने सभी ग्राम वासियों व अतिथियों का साफा बंधन और माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक निमोद ,बीरवाड़ा देवपुरा एवं श्री अब्दुल गफ्फार जी अध्यापक भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम हेतु भामाशाह और ग्रामीणों द्वारा कुल 56172 रुपए की राशि विद्यालय विकास हेतु प्रदान की गई जिसमें ₹25000 श्री नंद लाल जी जाट श्री सतपाल जी चौधरी एवं समस्त नागा परिवार 50 किलो दूध खीर के लिए श्री हंसराज जी जाट एवं छोटू जी मान बच्चों को इनाम हेतु 5100 रुपए पुखराज जी जाट 5100 रुपए श्री प्रधान जी जाट 3100 रुपए श्री भगवान जी जाट 21 00 रुपए श्री कमलेश जी मान श्री भंवर जी मान एवं शिवराज जी पटेल सरपंच साहब भराई श्री दशरथ सिंह जी राठौड़ श्री रामप्रसाद खारोल श्री अमरचंद जी जाट श्री मुकेश धाकड़ श्री सोजी राम जी चौधरी ने 1100 रुपए एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने शाला विकास हेतु अपना योगदान दिया कार्यक्रम में श्री अशोक राठौड़ शारीरिक शिक्षक श्रीमती पूजा चौधरी श्रीमती सुरुचि जैन श्री मोहन जी माली के निर्देशन में छात्र एवं छात्रों द्वारा नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री पूरण जी गोलिया ने किया अंत में प्रधानाध्यापक श्री शरीफ मोहम्मद देशवाली ने सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया