रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (02 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.03.22 एवं 25.03.22 को (02 ट्रिप) हैदराबाद से शुक्रवार को 20.20 बजे रवाना होकर रविवार को 05.25 बजे जयपुर पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय इस प्रकार रहेगा- प्रत्येक रविवार को भीलवाड़ा 00:10 बजे/ 00:15 बजे, विजयनगर 01:06/01:08 बजे, अजमेर 2:45/2:55 बजे रहेगा |
इसी प्रकार गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.03.22 एवं 27.03.22 को (02 ट्रिप) जयपुर से रविवार को 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.00 बजे हैदराबाद पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय इस प्रकार रहेगा- प्रत्येक रविवार को अजमेर स्टेशन पर 17:15/17:25 बजे, विजयनगर 18:25/18:27 बजे और भीलवाड़ा 19:20/19:25 बजे रहेगा |
यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।