दयानंद महाविद्यालय के चित्रकला विद्यार्थियों का कला मेला जयपुर का दौरा

दयानंद महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के तत्वधान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि कला मेला ,ललित कला अकादमी, जयपुर की तरफ से आयोजित होने वाला एक बड़ा आयोजन है lजिसमें राजस्थान के सभी क्षेत्रों में जिलों से चित्रकार आते हैं और अपना कला प्रदर्शन करते हैं। जयपुर कला मेला में विद्यार्थियों द्वारा चित्रकृतियों व कलाकृतियों का अवलोकन किया| अवलोकन करते समय विद्यार्थियों के मन में कई प्रश्न उठ रहे थे, जिसका समाधान विभागाध्यक्ष डॉ.ऋतु शिल्पी द्वारा किया गया और कला विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। डॉ. ऋतु शिल्पी ने बताया कि यह कला मेला कला विद्यार्थियों एवं चित्रकारों के लिए वरदान है और यह दुनिया भर में कला के क्षेत्र में होने वाले कार्य से अवगत रहने का अच्छा माध्यम है। चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी एवम सहायक आचार्य डॉ. शेर सिंह, डॉ. अनीता शर्मा, सुदर्शन मौर्य , अलका शर्मा व विद्यार्थी राशि शर्मा, दामिनी कंवर, श्रेया सोलंकी, जितेश चौधरी, मानवेंद्र, दीक्षा गेहलोत, सेजल चौधरी, चंदन कंवर आदि उपस्थित रहेl

error: Content is protected !!