प्राथमिक कक्षाओं को पुराने भवन में रखने की मांग

उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
————-
केकड़ी 16 मार्च(पवन राठी)राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर को नए भवन में स्थान्तरित करने के कारण हो रही असुविधा के विरोध में अभिभावकों ने उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक कक्षाओं को पुराने विद्यालय भवन में ही संचालित करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि अल्पायु के छोटे बच्चे प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययन करते है विद्यालय भीलवाड़ा जयपुर बाई पास पर स्थित होने से छोटे बच्चो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिससे अभिभावकों को भी काफी असुविधा हो रही है।दूसरा विद्यालय बाई पास पर होने के दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है।तीसरा विद्यालय शहर से दूर होने के कारण दैनिक मजदूरी करने वालो को लाने ले जाने में काफी समय देना पड़ता है जिसका सीधा असर जीविकोपार्जन पर पड़ रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभिभावकों के लिए काफी नुकसान दायक साबित हो रहा है।चौथा विद्यालय के भीतर एक गड्ढा है एवम बाहर एक नाड़ी है जिसमे बच्चो के गिरने का हमेशा अंदेशा बना रहता है।
पांचवा विद्यालय समय प्रातः एवम सांय बाई पास पर मवेशियों के चरने को आने जाने का भी समय होने से छोटे बच्चो के साथ अप्रिय वारदात की संभावना हमेशा बनी रहती है।
अतः ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि प्राथमिक कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति पुराने भवन में ही करवाकर अभिभावकों को राहत प्रदान करावे।

error: Content is protected !!