महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (आईसीसीसी-2022) 8 एवं 9 अप्रैल को
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर आगामी माह अप्रैल में 8 एवं 9 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं (आईसीसीसी-2022) का आयोजन करने जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं सहभागिता कर सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 प्रवीण माथुर ने बताया कि इस वर्ष राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टून बनाना, रंगोली, फोटोग्राफी एवं मेहंदी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायंेगी। साहित्यिक विषयों में क्विज, वकतृता (इलोक्युशन) तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही थिएटर थीम में वन एक्ट प्ले, स्किट, मिमिक्री की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का विद्यार्थियों को अवसर प्राप्त होगा। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भारतीय संगीत कला जिसमें गायन वादन के साथ-साथ पाश्चात्य संगीत प्रतियोगिताओं के भी आयोजन होंगे जिसमें सामूहिक गायन, लोक संगीत तथा नृत्य सेक्शन में लोकनृत्य, जनजातीय नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य पर भी छात्र अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे।
प्रो माथुर ने बताया कि ये सभी प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय परिसर में ही आयोजित की जायेंगी। छात्रों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को ईमेल द्वारा विस्तृत सूचना प्रेषित कर दी गई है।
(प्रो0 प्रवीण माथुर)
अधिष्ठाता- छात्र कल्याण
Prof. Praveen Mathur
Dean, Students’ Welfare
HOD, Department of Environmental Science