अजमेर 16 मार्च ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल,
पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा
क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजकों) की बैठक अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष
पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में 20 मार्च रविवार को
प्रातः 11रू00 बजे से राजहंस वाटिका, पटेल मैदान के पास अजमेर में होगी।
तथा फाग महोत्सव, वरिष्ठजन सम्मान समारोह व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम
इसी दिन सांयकाल 4रू00 बजे से राजहंस वाटिका अजमेर में प्रसिद्ध समाजसेवी
इंजीनियर श्री किशनचंद जी बंसल के मुख्य आतिथ्य व अति. जिला कलक्टर एवं
मजिस्ट्रेट अजमेर श्री राजेन्द्र प्रसाद जी अग्रवाल की अध्यक्षता में
आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव प्रवीण अग्रवाल
ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर
माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ होगा तत्पश्चात महासचिव द्वारा गत
कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं पुष्टि कराई जायेगी। इसके
पश्चात संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया
जायेगा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण
अग्रवाल ने बताया कि 20 मार्च को ही सांयकाल 4रू00 बजे से राजहंस वाटिका
में होने वाले होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में संस्था के 75 वर्ष से उससे
अधिक आयु के सदस्यों का अभिनंदन तथा सांय 5रू00 से भजन संध्या व फाग
महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक जगद्गुरु
निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज के विशेष कृपापात्र श्री अशोक जी
तोषनीवाल अपनी मधुर वाणी में भजन व होली फाग गीत प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम का समापन समाजबन्धुओं एवं आमंत्रित अतिथियों के पारिवारिक
सहभोज के साथ होगा। इन कार्यक्रमों में सभी समाजबन्धु सपरिवार शामिल हो
सकते हैं।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने
संस्था के संरक्षकमंडल पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों से
कार्यसमिति की बैठक व तथा सभी समाजबन्धुओं से सांयकाल आयोजित भजनसंध्या व
फागमहोत्सव तथा सहभोज कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर
कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह किया है।
(प्रवीण अग्रवाल)
महासचिव
9530254798
8118831708