लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के साथी लायन महेंद्र डोसी एवम परिवार के सहयोग से अजमेर के अंचल के गांव तिहारी में स्थित बालाजी मंदिर में आमजन के उपयोग हेतु वातानुकूलित जल मंदिर की स्थापना की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर एवम स्वर्गीय श्री ताराचंद जी डोसी एवं स्वर्गीय बाबूलाल जी डोसी की पुण्यस्मृति में जन उपयोग हेतु वातानुकूलित जल मंदिर की स्थापना की गई
इस अवसर पर लायन महेंद्र डोसी,रिषभ डोसी,जयंत डोसी परिवार के सदस्य,ग्राम के प्रबुद्धजन,मंदिर के व्यवस्थापक एवम अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
