लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोटड़ा अजमेर के पसन्दनगर स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में स्थापित ऐसे बच्चे जोकि शिक्षा से वंचित है के मध्य जाकर गणवेश,मिष्ठान,फ़ूड पैकेट्स,गुलाल एवम पिचकारी की सेवा देकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई
कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने बताया कि कल्याण संस्थान की संस्थापक श्रीमती कामिनी गुप्ता व उनकी टीम द्वारा ऐसे बच्चो को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं जो शिक्षा से वंचित होते है साथ ही प्रतिदिन अपने संस्थान में बुलाकर संस्कारित किया जा रहा हैं ।
इस अवसर पर एक जरूरतमंद परिवार की महिला को एक माह का रसोई में आने वाली सामग्री प्रदान कराई गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी व संस्थान से जुड़े भामाशाह कमल बंसल,अजीत गुप्ता,सीमा जैन,डिंपल मोदी,निशा गुप्ता,अलका मुंदड़ा,भावना माहेश्वरी के सहयोग से यह सेवा देकर सभी बच्चो को खुश होने का अवसर दिया
अंत मे संस्थान की प्रशासक कामिनी गुप्ता ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव