अधिवक्ता पवन राठी का जन्म दिन हर्षोल्लास से मनाया

केकड़ी 19 मार्च(पवन राठी)केकड़ी बार के सदस्य पवन कुमार राठी का जन्म दिन सादगी से बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया।इस अवसर पर सभी वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर राठी को जन्म दिवस की शुभकामाये दी और उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं प्रदान की।इस अवसर पर
सूर्यकांत दाधीच- राम प्रसाद कुमावत -अतुल दाधीच- गजेंद्र पाराशर- विजेंद्र पाराशर -कमलेश शर्मा -जगदीश प्रसाद तेली -राजेन्द्र गर्ग -दशरथ सिंह काण्डलोत – कानाराम जाट- सुरेंद्र सिंह धन्नावत- भूपेंद्र सिंह राठौड़- विशाल राजपुरोहित – सीताराम गुप्ता -नोरतमल सांखला- योगेश कोरवानी – शिव प्रकाश चौधरी- विशाल राजपुरोहित -प्रदीप शर्मा(जयपुर)-बद्री शर्मा सहित अनेक अधिवक्ताओं ने राठी का माल्यार्पण कर केक कटवा कर मुह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।आज के दिन न्यायालयों में अवकाश होने पर भी बड़ी संख्या में एडवोकेट्स ने उपस्थित होकर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!