आज दिनांक 21 मार्च 2022 – सर्व श्री रैगरान पंचायत चारों बारी अजमेर द्वारा डिग्गी तालाब के पीछे, विष्णु मंदिर प्रांगण में रैगर समाज का गैर नृत्य का आयोजन पिछले 5 दिनो से चल रहा है जिसका समापन आज किया गया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया ने बताया कि यह रैगर समाज का बहुत प्राचीन व प्रसिद्ध गैर नृत्य है। यह नृत्य समाज द्वारा फाग महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम से समाज के लोगो में एकता भाईचारे का संदेष पहंुचता है, एक दूसरे के प्रति समर्पित रहते है तथा समाज की सांस्कृति से ही समाज जीवित रहता है। रैगर समाज की प्राचीन गैर जो कि पिछले 20 वर्षो से बंद हो गई थी जिसे पुनः प्रारम्भ कराया गया जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्ति व महिलाओं, बच्चो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उसरी गेट चौकी इंचार्ज धर्मपाल गुर्जर ने गैर नृत्य करने वाले कलाकारो को पुरस्कार देकर उत्साह वर्जन किया व कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि षिवराज सिंह, मोहनलाल किराड़िया रहे जिनका समाज द्वारा माल्यर्णण कर स्वागत किया गया।
समारोह को सफल बनाने में गुलाबचंद सवासियां, प्रकाषदेव खेतावत, ओमप्रकाष नौगिया, रतनलाल बोहरा, कमल रिठाड़िया, प्रेमचन्द सुकंरिया, मदनलाल खेतावत, मुकेष जागृत, महेष सबलानिया, संतोदवी बालोटिया, बदामी देवी हिनुनिया, सोनीदेवी धौलखेड़िया, महादेव रिठाड़िया, षिवराज सिवासियां, गोपाल रिठाड़िया, राजेन्द्र रेड़िया, श्रवण नौगिया आदि उपस्थित रहे।
भवदीय
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष