माध्यमिक विद्यालय मालियों का नया गांव में विदाई समारोह सम्पन्न

केकड़ी: दिनांक 22 मार्च 2022 (पवन राठी) राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालियों का नया गांव केकड़ी में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री विश्वजीत सिंह जी शक्तावत ग्राम पंचायत सावर उपस्थित थे एवं अध्यक्षता श्री एस एन न्याति अध्यक्ष लायंस क्लब केकड़ी ने की विशिष्ट अतिथि श्री आसाराम मीणा ग्राम मालियों का नया गांव एवं मुकेश सोनी उपसरपंच ग्राम पंचायत कादेड़ा एवं श्री कैलाश चंद गॉड मौजूद रहे जिसमें कक्षा 10 में 80% से ज्यादा अंक लाने पर अध्यक्ष लायंस क्लब केकड़ी श्री एसएन न्याति द्वारा सिल्वर मेडल देने की घोषणा की एवं 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल देने की घोषणा की साथ ही 51 सो रुपए रुपए साला विकास में रोकड़ दिए एवं मुख्य अतिथि महोदय श्री विश्वजीत सिंह शक्तावत ने बच्चों को अधिक से अधिक के अंक लाने के लिए प्रेरित किया एवं शाला विकास में ₹11000 रोकड़ दिए एवं श्री मुकेश सोनी उपसरपंच कादेड़ा द्वारा शाला विकास में ₹11000 देने की घोषणा की एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी श्री प्रेमचंद जी मोची को आगामी 30 अप्रैल 2022 को सेवानिवृत्ति होने से उनको भी विदाई दी गई साथ ही विद्यालय के कनिष्ठ सहायक से भोजराज माली की पदोन्नति वरिष्ठ सहायक पद पर होने से उनको भी विदाई दी गई जिसमें भोजराज माली वरिष्ठ सहायक द्वारा विद्यालय में पानी की मोटर एवं विद्यालय विकास में कुल 21000 की सहायता दी गई संस्था प्रधान श्री राजेंद्र मीणा ने अतिथियों का स्वागत कर कक्षा 10 के सत प्रतिशत रिजल्ट देने का वादा किया
केकड़ी: एवं श्री जसवंत सिंह जी शक्तावत अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर एवं विद्यालय स्टाफ श्री श्री जनक ज्ञानेश्वर प्रसाद जी जोशी वरिष्ठ अध्यापक बाल किशन जी चौहान श्री राम गोपाल जी माली श्री नवनीत सिंह जी राठौड़ श्री महावीर प्रसाद जी भाभी श्री सुनील कुमार मीणा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे संचालन मोहम्मद सलीम शारीरिक शिक्षक द्वारा किया गया

error: Content is protected !!