दलितों पर अत्याचार निरन्तर बढ़ रहे है

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश निर्देशानुसार अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर जी भूतड़ा के निर्देश पर आज दिनांक 23-04-2022 को महामहिम राज्यपाल महोदय, राजस्थान सरकार को अजमेर जिला कलेक्टर महोदय द्वारा ज्ञापन सौप कर प्रदेश में हो रहे दलितों एवं महिलाओं एवं बालिकाओं पर निरन्तर हो रहे अत्याचार को रोकने में नाकाम हो रही राजस्थान सरकार को निर्देशित करने बाबत् राजस्थान में जब से काँग्रेस की सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार निरन्तर बढ़ रहे है, अपराधियों में भय नाम की कोई चीज़ नहीं है। हाल ही में गहलोत सरकार में ऐसे अपराध हो रहे है जिनके बारे में सोच कर भी डर लगता है। लेकिन राजस्थान की सरकार दलित, पिछड़ों गरीबों की चिन्ता किए बगैर केवल अपने स्वार्थ को पूरा करते हुए अपनी सरकार को बचाने की चिन्ता में लगी हुई है। हाल ही मैं पाली जिले की बाली तहसील के गांव में बैरवा निवासी कोविड सहायक 25 वर्षीय जितेन्द्र पाल पुत्र श्री देवाराम मेघवाल की डयूटी से लोटने के दौरान बाली सेसली मार्ग पर जैल से पेरोल पर छूटे अपराधियों द्वारा चाकुओं से गोदकर बेहरहमी से हत्या करने की घटना अत्यन्त दुखदायी एवं निन्दनीय है।
इसी तरह धोलपुर में एक महिला का बन्दूक की नोक पर उसके पति व उसके बच्चों के सामने सामुहिक बलात्कार करना भी अत्यन्त निंदनीय, शर्मनाक एवं नृशसता की हदे पार करने वाली घटना है। चुरू जिले के सांत्यु गाँव में 17 वर्षीय निर्दोष बालक की होली के दिन क्रिकेट के बल्ले से बेहरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर देने की घटना बेहद दुःखद एवं शर्मनाक है।
अपराधियों का चाकू से निर्ममता से हत्या करना, बंदूक की नोक पर सामुहिक बलात्कार करना इतयादि घटनाओ से प्रतीत होता है कि बेखौफ अपराधियों ने किसी भी तरह की चिन्ता किये बगैर कानून को अपने हाथ में लिया है। राजस्थान सरकार अत्याचारों पर अंकुश लगाये जिससे अपराधियों में भय पैदा हो, दलितों पर हो रही घटनाओं पर तुरन्त प्रभाव से लगाम लगाकर घटनाओं के दोषियों को क्षेत्राधिकार में उचित व आवश्यक सजा दिलायी जावे। पीड़ित पक्ष को आर्थिक मदद तुरन्त प्रभाव से उपलब्ध करवाई जावे। राजस्थान में पूर्व में घटित हुई इस तरह की घटनाओं पर भी अनुसंधान के नाम पर लिपापोती कर दी गई लेकिन अपराधियों को उचित सजा नहीं दिलवाई गई जिससे अपराधियों के होसले बुलन्द है। अतः महामहिम राज्यपाल महोदय से, विनम्र आग्रह है कि दलित समाज को सुरक्षा एवं सहायता हेतु राज्य सरकार को आदेशित करें अन्यथा भाजपा अनु.जाति मोर्चा राजस्थान के कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार के विरोध में बड़ा आन्दोलन करने हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष चेतन गोयर के सानिध्य में जिला प्रभारी रविन्द्र चैहान, मोर्चा के महामंत्री रवि चैहान, दिनेश कटारिया, संजय चंडालिया, विपिन गुजराती, प्रकाश सोयल, राकेश गहलोत, मंडल महामंत्री संतोष जागरण, महामंत्री मुकेश धावरी मुकेश चैरोटिया, तिलोक तालेपा, हेमंत चंदेल, शिव सांवरिया, दयाल नागोरा, रोशन तुनगरिया, मुकेश खीची, प्रताप गोयर, हेमराज तेजी, लक्ष्मण रील, रामेश्वर गरूढ़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चेतन गोयर
जिला अनु.जाति मोर्चा अजमेर देहात

error: Content is protected !!