परम पूज्य आचार्य श्री 108 अभिनंदन सागर जी महाराज के परम प्रभावक सुयोग्य शिष्य परम पूज्य युवा शक्ति के प्रस्तोता, विद्या वारिधि, प्रखर वक्ता आचार्य श्री 108 अनुभवसागर जी महाराज का ससंघ मंगल प्रवेश रविवार 27 मार्च, 2022 को प्रातः साढ़े सात बजे सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय में होगा। जिनालय समिति के अध्यक्ष विजय दनगसिया एवं सचिव विनय गदिया ने बताया कि आचार्य श्री केसरगंज मंदिर से प्रातः विहार कर के सर्वोदय कॉलोनी में तीन दिन के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास के दौरान प्रातः मंगल प्रवचन और सांयकालीन आनंद यात्रा का भी आयोजन होगा। समिति के पदाधिकारियों ने सभी धर्मावलंबियों को अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने का आग्रह किया।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय
सर्वोदय कॉलोनी अजमेर
9829215242