हादसे को न्योतता नाला-जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा में-आमजन त्रस्त

केकड़ी 26 मार्च (पवन राठी)केकड़ी-ब्यावर रोड पर क्षतिग्रस्त नाला आये दिन हादसे को न्योता दे रहा है और इसकी मरम्मत के लिए जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है।
आमजन त्रस्त है तो पी डब्ल्यू डी के जिम्मेदार अधिकारी मस्त है।
गौर तलब है कि क्षति ग्रस्त नाले के कारण आये दिन हादसे हो रहे है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की कुम्भकर्णी निद्रा है कि टूटने का नाम ही नही ले रही है।
शनिवार को भी एक यात्रियों से भरी बस का टायर उक्त नाले में धंस जाने से बस पलटी खाते खाते ड्राइवर की सूझ बूझ से बची उसके बाद सभी यात्रियों को सेफ बस से उतार लिया गया तब कंही जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। उसके बाद घटना स्थल पर एकत्रित भीड़ की सहायता से नाले में फंसी बस को धक्के लगा कर नाले से बाहर निकाला गया।
इसी दौरान घटना की सूचना पाकर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष कमलेश साहू भी घटना स्थल पर पंहुचे और घोषणा की कि जल्द ही नाले की मरम्मत नगर पालिका द्वारा करवाई जाकर आमजन को राहत प्रदान करवाई जाएगी।
गौर तलब है कि उक्त रोड पी डब्ल्यू डी के अधीन आता है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अपनी संवेदनशीलता अब तक नही दिखा आमजन को मौत के मुह में धकेल रखा है।

error: Content is protected !!