ठेकेदार बनाम पालिका कर्मी रार हुई उग्र

खटीक समाज ने ज्ञापन सौंप दी विधान सभा क्षेत्र में आंदोलन उग्र करने की चेतावनी
================================
केकड़ी 29 मार्च (पवन राठी) कोर्ट परिसर केकडी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष एवं सहवरण पार्षद किशनगोपाल परैवा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर धक्का मुक्की कर पालिका से बाहर निकालने के मामले में दोषी पालिकाकर्मी रामगोपाल डांगा, शशिकान्त दाधीच, शब्बीर अहमद को गिरफ्तार व सस्पेण्ड नहीं करने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमें पार्षद आशीफ हुसैन, पार्षद जितेन्द्र बोयत, पार्षद नरेन्द्र परेवा, पार्षद इन्दू कंवर, पार्षद रामधन माली, पूर्व सहवरण पार्षद मोडसिंह राणावत, पार्षद प्रतिनिधि खुशीराम चौधरी, कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश मेघवंशी, दीपक डसाणिया, प्रधान चौधरी, गोपाल बलाई, रोहित जांगीड, शिवराज सैनी, भावेश जैन, प्रवीण कांसोटिया, पीरू मोहम्मद, शरीफ पठान सहित कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

*सकल पंच खटीक समाज केकडी ने भी दिया धरना व ज्ञापन-*
==================================
वहीं दूसरी ओर सकल पंच खटीक समाज केकडी ने धरने का समर्थन देते हुए धरना व उपखण्ड अधिकारी केकडी विकास कुमार पंचोली को ज्ञापन देते हुए मांग की कि तीनो दोषी पालिका कर्मी को गिरफ्तार व सस्पेण्ड नहीं करने की सुरत में उग्र आन्दोलन विधानसभा क्षेत्र में करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने में सकल पंच खटीक समाज के संरक्षक देवीलाल खींची, सुभाष राजोरिया, राजेश खींची, राधेश्याम बुरासिया, श्याम बुरासिया, किशनगोपाल खटीक, प्रकाश खींची, मोतीलाल बागडी, दिनेश खटीक, बनवारी बुरासिया, सुनील दायमा, गोपाल खींची, पप्पू खींची, विजय सामरिया सहित सैकडो खटीक समाज बन्धु मौजूद थे।

error: Content is protected !!