ठेकेदार के समर्थन में तीसरे दिन भी धरना रहा जारी

केकड़ी 31 मार्च(पवन राठी)
कोर्ट परिसर केकडी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष एवं सहवरण पार्षद किशनगोपाल परैवा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर धक्का मुक्की कर पालिका से बाहर निकालने के मामले में दोषी पालिकाकर्मी रामगोपाल डांगा, शशिकान्त दाधीच, शब्बीर अहमद को गिरफ्तार व सस्पेण्ड नहीं करने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा जिसमें पार्षद आशीफ हुसैन, पार्षद जितेन्द्र बोयत, पार्षद नरेन्द्र परेवा, पार्षद इन्दू कंवर राणावत, पूर्व सहवरण पार्षद मोड सिंह राणावत, राजू कुमावत, भानू मीणा, अनिल भोले सरकार, विकास बोयत, लेखराम जाट, रमेश साहू, जोधाराम जाट, प्रधान चौधरी, शरीफ पठान सहित कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने भी दिया धरना व ज्ञापन-
=================================

वहीं दूसरी ओर भीमसेना के कार्यकर्ताओं ने धरने का समर्थन देते हुए धरना दिया व उपखण्ड अधिकारी केकडी विकास कुमार पंचोली को ज्ञापन देते हुए मांग की कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशनगोपाल परेवा को जाति सूचक शब्दो अपमानित व धक्का मुक्की कर पालिका कर्मी रामगोपाल डांगा, शशिकान्त दाधीच व शब्बीर अहमद ने बाहर निकाल दिया था। उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज है जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पालिका कर्मियो द्वारा चोरी व सीना जोरी की जा रही है। उक्त दोषी कर्मचारियों द्वारा षडयंत्र रचकर वरिष्ठ कांगेसी नेता किशनगोपाल परेवा के खिलाफ राजकार्य में बाधा का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया तथा लगातार नाजायज दबाव बनाया जा रहा है, जिससे दलित समाज में रोष व आक्रोश व्याप्त है। उक्त दोषी कर्मचारियों को तुरन्त सस्पेण्ड व गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा प्रदेश स्तर पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान भीम सेना जिलाध्यक्ष रोडूमल सोलंकी, अनिल नायक, राम सिंह, विकास बोयत, राहुल कान्त बोयत, नरेन्द्र कुमार, भैरूलाल, भानू मीणा, मीणा समाज अध्यक्ष जमीदार भानु मीणा, भीम आर्मी विजय गोयर, धनराज, संजय कुमार, ग्रामीण ब्लॉक भीम सेना अध्यक्ष जूनिया मुकेश कुमार रेगर, नरेश मीणा, किशन तेजी सहित सैकडो भीम सेना कार्यकर्ता धरने पर बैठे व ज्ञापन दिया।

error: Content is protected !!