लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी नेत्रबाधित बालिकाओ को सेवा

राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानन्द जी महाराज के मुख्य आथित्य में सेवा पाकर दिव्यांग बालिकाओ ने किया खुशी का इज़हार
——————————————————–
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा शास्त्रीनगर स्थित लाडलीघर आवसीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली 25 नेत्रहीन बालिकाओ को राष्ट्रीय संत गौ रक्षक श्री कृष्णानन्द जी महाराज के मुख्य आथित्य में एवम समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से मिष्ठान एवं नमकीन युक्त शुद्ध एवं सात्विक भोजन कराया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी दिव्यांग बालिकाओ के लिए फल की सेवा भी दी गई ।
अंत मे महाराज श्री ने क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवं लायन मधु पाटनी को अपना आशीर्वाद दिया
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!