सैकण्डरी मुख्य परीक्षाएं प्रारंभ

अजमेर 31 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की सैकण्डरी मुख्य परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो गई । 11,00,000 से भी अधिक परीक्षार्थी राज्य के 6,068 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं । बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी प्रातः 7.00 बजे से बोर्ड के केंद्रीय कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे राज्य से परीक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ले रहे थे ।
बोर्ड के प्रशासक एल. एन. मंत्री और सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बोर्ड के केंद्रीय सीसीटीवी लाइव कमांड रूम में बैठकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। बोर्ड ने 417 परीक्षा केंद्रों पर 5,000 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे परीक्षा व्यवस्था के लाइव प्रसारण के लिए लगाए हैं। लाइव प्रसारण देखने के दौरान बोर्ड के अधिकारियों ने दौसा और जोधपुर के कतिपय परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्षों में अनियमितता दृष्टिगत होने पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को संबंधित शिक्षकों और केन्द्राधीक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। बोर्ड ने इन वीक्षकों को जांच पूरी होने तक परीक्षा कार्य से मुक्त करने का भी आग्रह किया है ।
सैकण्डरी परीक्षा के प्रथम दिन अंग्रेजी अनिवार्य विषय का प्रश्न पत्र था। बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम को पूरे राज्य से परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने की सूचना मिली है। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बोर्ड अधिकारियो के साथ सावित्री सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मोईनिया ईस्लामिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल और आर्य पुत्री सीनियर सैकण्डरी स्कूल परीक्षा केंद्रों की परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद पाया ।
उप निदेषक (जन सम्पर्क)

error: Content is protected !!