विभिन्न कार्यक्रमों को दक्षिण क्षेत्र में भी कराने हेतु माननीया महापौर को सौपा ज्ञापन

नगर निगम द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को दक्षिण क्षेत्र में भी कराने हेतु माननीया महापौर महोदया को सौपा ज्ञापन

नरेष सत्यावना
आज दिनांक 01 अपै्रल 2022 – नगर निगम पार्षदो द्वारा नगर निगम अजमेर द्वारा कराये जाने वाले धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम दक्षिण क्षेत्र में भी करायेे जाने हेतु माननीया महापौर महोदया को ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद व जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि नगर निगम अजमेर द्वारा हर वर्ष धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व गतिविधियॉं आदि दक्षिण क्षेत्र में भी कराये जाये क्योंकि यहॉं की जनता उत्तर क्षेत्र में ही समस्त कार्यक्रम होने की वजह से व दूरी अधिक होने की वजह से समस्त धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में जाने से वंचित रह जाते है जिस कारण सभी लोगो व बच्चो में निराषा उत्पन्न हो जाती है। पूर्व में भी इस सम्बन्ध में कई बार ज्ञापन व पत्र सौप कर जिक्र किया गया लेकिन दक्षिण क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है जबकि दक्षिण क्षेत्र में नगर निगम कई कार्यक्रमो को आयोजित कर सकती है जिसमें मुख्य रूप से दिपावली पावन पर्व पर पूरे दक्षिण क्षेत्र में व स्मारको पर रोषनी करना, नव-संवत्सर (हिन्दुओं का नववर्ष) कार्यक्रम को दक्षिण क्षेत्र में कराना, बादषाह की सवारी को दक्षिण क्षेत्र से भी निकलवाना, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे फाग महोत्सव, गरवा नृत्य कराना, बैण्ड प्रतियोगिता दक्षिण क्षेत्र मंें अलग से करना व अम्बेडकर जी की जयंति कार्यक्रम आयोजित कराना, रावण दहन भी अलग से दक्षिण क्षेत्र में कराना तथा नगर निगम जो भी कार्यक्रम दक्षिण क्षेत्र के निवासियों के लिए करा सकती है उस पर विचार-विमर्ष करने हेतु माननीया महापौर महोदया को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से पार्षद नरेष सत्यावना, श्याम प्रजापति, मनीष सेठी, सुनील धानका, लक्ष्मी बुन्देल, पिंकी बालोटिया, ईष्वर राजोरिया, चंचल बैरवाल, द्रोपदी कोली, रष्मि हिगोंरानी, हितेष्वरी टांक आदि पार्षदगण मौजूद रहे।

(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!